इंडिगो की उड़ानें अब सामान्य, OTP 75% तक पहुंचा.
1,650 उड़ानें संचालित, यात्रियों को मिलने लगा रिफंड
इंडिगो फिर पटरी पर लौट आया है। पिछले कई दिनों से उड़ानें रद्द होने और देरी से परेशान यात्रियों को अब राहत मिलने लगी है। रविवार को इंडिगो ने 1,650 उड़ानें चलाईं और OTP तेजी से सुधारकर 75% पहुंच गया।
सीईओ ने कहा कि पहले ही कैंसिलेशन की जानकारी दी जाएगी ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट नहीं जाना पड़े। रिफंड और री-बुकिंग के लिए सपोर्ट सिस्टम भी बनाया गया है।
सरकार ने कहा कि यात्रियों से दोबारा टिकट बुकिंग पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
