अवैध खनन पर CBI की नजर, साहिबगंज में जांच तेज.
नींबू पहाड़ सहित कई इलाकों की होगी पड़ताल
साहिबगंज जिले में अवैध खनन की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। सीबीआई की टीम ने बुधवार से औपचारिक जांच शुरू की। टीम ने संकरी गलियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिला खनन पदाधिकारी से पूछताछ की गई। माइनिंग लीज की जानकारी ली गई।
सीबीआई अधिकारी मंगलवार शाम को ही जिले में पहुंच गए थे। बुधवार सुबह से जांच का सिलसिला शुरू हुआ। दस्तावेजों और फाइलों की गहन जांच की जा रही है। खनन स्थलों की जानकारी जुटाई जा रही है। नींबू पहाड़ क्षेत्र का निरीक्षण प्रस्तावित है।
सीबीआई की छापेमारी से खनन कारोबारियों में खलबली मच गई है। कई लोग जांच को लेकर चिंतित हैं। अवैध खनन के मामलों में सख्ती बढ़ाई जा रही है। जांच एजेंसी हर पहलू की पड़ताल कर रही है। आने वाले दिनों में और कार्रवाई संभव है।
